पावर हाउस सूरापुर मे जेई सुमित मंडल की पोस्टिंग होते ही बिजली चोरी व बिजली बिल बकाये दारो के खिलाफ एस डी ओ महेन्द्र सिंह के साथ चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप


पावर हाउस सूरापुर मे जेई सुमित मंडल की पोस्टिंग होते ही बिजली चोरी व बिजली बिल बकाये दारो के खिलाफ एस डी ओ महेन्द्र सिंह के साथ चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- आपको बताते चले की अभी हाल ही मे बिजली को लेकर चल रही मारा मारी के बीच सूरापुर पावर हाउस पर जेई सुमित मंडल की हुई पोस्टिंग सूरापुर पावर हाउस पर पोस्टिंग होते ही पावर हाउस पर बढ़ रहे ओवर लोडिंग होने के चलते आ रही बाधा को दूर करने के लिए, जेई सुमित मंडल ने अपने उच्च अधिकारी एस डी ओ महेन्द्र सिंह, टेक्नेशियन उमाकर यादव, संविदा कर्मी डंगर तिवारी, गुड्डू यादव, अखिलेश कुमार, आदि लोगो के साथ क्षेत्र मे आने वाले लगभग सभी ग्राम पंचायतो मे चलाया बिजली चोरी व बिजली बकाये दारो के खिलाफ अभियान, इस अभियान मे जो भी लम्बे बकायेदार मिले उनका बिजली का कनेक्शन काटते हुए अग्रिम कार्यवाही करना प्रारम्भ कर दिया और न्यूनतम बकायेदारो के खिलाफ नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा करने की हिदायत भी दी गयी, अगर समय रहते, उपभोग्ता द्वारा बिजली का बिल नही जमा किया गया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की कठोर कार्यवाही करने की दी चेतावनी, इससे पूर्व बरवारीपुर पावर हाउस पर रहते हुए उस क्षेत्र मे भी बिजली विभाग से सम्बन्धित आने वाली बाधाओं का डट कर सामना करने वाले बहादुर जेई सुमित मंडल को दिया गया सूरापुर पावर हाउस व करौदीकलाँ का अतरिक्त चार्ज, अतरिक्त चार्ज पाते ही बिजली मे आने वाली ओवर लोडिंग की समस्या का चेकिन अभियान कर निकाला समाधान। बिजली की कटौती मे आने वाली समस्या से उपभोक्ताओं को मिली निजात।

Post a Comment

Previous Post Next Post