योगी सरकार के बुल्डोजर वाली नीति के मनसूबे पर फिर रहा है पानी, अतिक्रमण कारियो के खिलाफ नही हो रहा है कोई एक्शन
उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम कुमार तिवारी के आदेश के बावजूद नही कराया गया अतिक्रमण को खाली, नोटिस देने का हल्का लेखपाल फुलगेन यादव ने दिया हवाला
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- जहां एक तरफ योगी सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन के मूड मे दिख रही है। वही कादीपुर तहसील क्षेत्र के बेथरा गांव मे गाटा संख्या:-455 क्रीडा स्थल की भूमि को सुमित श्रीवास्तव द्वारा जबरन कब्ज़ा कर मकान बना लिया गया है। जिसपर हल्का लेखपाल फुलगेंन यादव की भूमिका संदिग्ध दिख रही है। हल्का लेखपाल फुलगेंन यादव लगातार भूमाफिया को बढ़ावा देते नज़र आ रहे है। वही ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों द्वारा कब्जेदारी के दौरान से ही हल्का लेखपाल को बराबर सूचना दी जा रही थी। लेकिन हल्का लेखपाल फुलगेन यादव द्वारा उसी समय से ही लगातार लापरवाही बर्ती जा रही थी। और मौजूदा समय मे भी लापरवाही बर्ती ही जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है। की हम लोगो द्वारा कई बार तहसील दिवस मे व उपजिलाधिकारी कादीपुर से शिकायत कर चुके है। लेकिन हल्का लेखपाल फुलगेन यादव ने दिनांक:-9-9-2024 को मौके पर जाकर नोटिस चस्पा करने का झूठा हवाला देखर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। वही जब मीडिया कर्मी और हल्का लेखपाल फुलगेंन यादव से कार्यवाही के सम्बन्ध मे टेलीफोनिक वार्ता हुई, तो उन्होंने बताया की मेरे द्वारा नोटिस चस्पा कर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण को खाली करने को कहा गया है। एक सप्ताह यानी दिनांक:-16-9-2024 तक के अंदर अगर अतिक्रमण खाली नही किया गया तो अग्रिम कार्यवाही मेरे द्वारा की जाएगी।