ग्राम पंचायत बेथरा मे क्रीडा स्थल पर भूमाफिया सुमित श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है कब्ज़ा, तहसील दिवस व अन्य प्रकार से भी की जा चुकी है शिकायत
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- कादीपुर से इस वख़्त बड़ी खबर उभर का सामने आ रही है। ग्राम पंचायत बेथरा मे गाटा संख्या 455 जो क्रीडा स्थल के खाते मे दर्ज़ है। उस पर उसी ग्राम पंचायत के सुमित श्रीवास्तव द्वारा जबरन घर बनाकर कब्ज़ा किया जा रहा है। उक्त ग्राम पंचायत के ग्रामवासियो द्वारा तहसील दिवस व अन्य प्रकार की शिकायते पूर्व मे की जा चुकी है। अभी तक तहसील प्रशासन के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा कोई एक्शन नही लिया गया। और न ही कार्यवाही होने की संभावनाये नही दिख रही है। जब मीडिया कर्मी ने उपजिलाधिकारी कादीपुर से टेलीफोनिक वार्ता किया तो उन्होंने बताया की जल्द ही टीम गठित कर कार्यवाही करवाते है।