ऐनम रीमा मौर्य व आशा बहू ज्ञानमती की लापरवाही से मासूम बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, क्षेत्राधिकारी कादीपुर से पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग।


ऐनम रीमा मौर्य व आशा बहू ज्ञानमती की लापरवाही से मासूम बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, क्षेत्राधिकारी कादीपुर से पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग।

✍️ अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत असईपुर से जुड़ा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर की ऐनम रीमा मौर्य व आशा बहू ज्ञानमती की बड़ी लापरवाही के चलते, दो माह के मासूम केशव को जबरन टीका लगाने से हुई मौत, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, परिजनों का आरोप है। कि ऐनम रीमा मौर्य आशा बहू ज्ञानमती के साथ बच्चो को टीका लगाने के लिए आयी। और पीड़ित के बच्चे को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया लेकिन रोहित मिश्रा ने टीका लगाने से मना किया कि मेरे बच्चे को बुखार है। लेकिन आशा बहू ज्ञानमती और ऐनम रीमा मौर्य ने यह कहकर टीका लगाया की, टीके से बच्चे का बुखार ठीक हो जायेगा। दिनांक:- 7-8-2024 को दिन मे लगभग 1 बजे टीका लगाने के बाद रात मे पीड़ित रोहित मिश्रा के बच्चे की मौत हो गयी। मेरा पूरा परिवार दर्द से कराह रहा है। मै क्षेत्राधिकारी कादीपुर के पास इस आशय से आया हूँ कि इन लापरवाह लोगो के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कर आवश्यक एंव विधिक कार्यवाही करे। प्रकरण के सम्बन्ध मे जब मीडिया कर्मी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कादीपुर से टेलीफोनिक वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण मेरे संज्ञान मे है। मैने जिलास्त्रीय टीम को सूचित कर दिया है। कल से परसो तक जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post