15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम मे भाग न लेने पर अवर अभियंता मो. इक़बाल हुसैन के विरुद्ध मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- अवर अभियंता 132 के वी विद्युत उपकेंद्र कादीपुर सुल्तानपुर मे कार्यरत जेई मो. इक़बाल हुसैन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोंहण कार्यक्रम मे दिखे नदारद, ध्वजारोंहण कार्यक्रम मे नदारद होने की फोटो शोशल मीडिया पर वायरल होने की भनक लगते ही कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवारीपुर निवासी समाज सेवी व आर.टी.आई. एक्टिविस्ट सोनू सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनहित को ध्यान मे रखते हुए, जेई मो. इक़बाल हुसैन की लिखित रूप मे शिकायत कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्यवाही की मांग की है। जब मीडिया कर्मी ने समाजसेवी व आर. टी.आई. एक्टिविस्ट सोनू सिंह से प्रकरण के सम्बन्ध मे वार्ता किया तो उन्होंने बताया की जेई मो. इक़बाल हुसैन विगत आठ वर्षो से 132 के वी विद्युत उपकेंद्र कादीपुर मे कार्यरत है। जेई किसी भी राष्ट्रीय पर्वो मे कभी भी हिस्सा नही लेते है। ऐसे लोग देश विरोधी मानसिकता के लोग होते है। जनहित मे ऐसे लोगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो। मै हमेशा जनहित का मुद्दा उठाता हूँ, और उठाता रहूंगा।