132 केवी विद्युत उपकेंद्र कादीपुर के जेई मोहम्मद इक़बाल हुसैन 26 जनवरी व 15 अगस्त को झड़ा रोहण के दौरान रहे है, नदारत


132 केवी विद्युत उपकेंद्र कादीपुर के जेई मोहम्मद इक़बाल हुसैन 26 जनवरी व 15 अगस्त को झंडा रोहण के दौरान रहे है, नदारत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत आठ वर्षो से 132 के वी उपकेंद्र कादीपुर मे ही हैँ। कार्यरत

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- देश के तिरंगे को नज़र अंदाज करने वाले 132 केवी उपकेंद्र कादीपुर के जेई मो. इक़बाल हुसैन पर कब होगी कार्यवाही। कादीपुर तहसील क्षेत्र के 132 केवी उपकेंद्र पर कार्यरत जेई मो. इक़बाल हुसैन विगत आठ वर्षो से एक ही पॉवर हॉउस पर कार्यरत है, क्षेत्रवासियो का आरोप है की। जेई मो.इक़बाल हुसैन अपने कार्यकाल के दौरान से ही 26 जनवरी व 15 अगस्त के कार्यक्रम मे कभी भी हिस्सा नही लेते है। 26 जनवरी व 15 अगस्त के कार्यक्रम मे हिस्सा न लेने से आस पास के लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रकरण के सम्बन्ध मे जब मीडिया कर्मी ने जेई मो.इक़बाल हुसैन के उपर लग रहे आरोपों के सम्बन्ध मे जानकारी करना चाहा। तो उन्होंने फोन तक रिसीव नही किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post