क्षेत्र पंचायत कादीपुर के सभागार मे सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र मिश्र की अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम जन लोगो ने नम आँखो से की विदाई
सरल स्वाभाव के सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र मिश्र ने जनहित मे अपनी बखूबी सेवा दी, उनकी सेवा की हमेशा क्षेत्र मे एक चर्चा के रूप मे रहती थी।
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- क्षेत्र पंचायत कादीपुर मे कार्यरत सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्र की सेवानिवृत्त पर आज दिनांक:- 31-7-2024 को अधिकारियों, कर्मचारियों एव आम जन ने नम आँखो से विदाई की, एव उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी, क्षेत्र पंचायत कादीपुर मे सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्र की विदाई के लिए जिस तरह से प्रोग्राम किया गया था। इस तरह का प्रोग्राम अभी तक किसी भी अधिकारी के सेवानिवृत्त पर हुआ होगा। इस विदाई के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, जितेंद्र सिंह पूर्ति निरीक्षक, योगेंद्र सिंह (वरिष्ठ लेखाकार) जीतू बाबू, अरुण देव, ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार, पूर्व खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह, गप्पू सिंह, अंशू सिंह, हितेंद्र बहादुर सिंह आर टी आई एक्टविस्ट, सोनू सिंह आर टी आई एक्टविस्ट, बेचूराम, अतुल सिंह सिक्रेटरी, अशोक कुमारी, अख्तर, नियाज़, विजय श्रीवास्तव, नगेंद्र विक्रम सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, अनमोल पाण्डेय, आदि लोग मौजूद थे।