देश की गोपनीयता के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, दुबई मे रहते हुए ओ टी पी का आदान प्रदान कर आयुष्मान कार्ड कराया जा रहा है जारी
बरवारीपुर निवासी आर टी आई एक्टविस्ट सोनू सिंह के द्वारा की गयी गृह मंत्रालय से शिकायत पर अधिकारियों के फूलने लगे हाथ पाँव
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- देश की सुरक्षा मे हुई बड़ी चूक पर आर टी आई एक्टविस्ट सोनू सिंह ने गृह मंत्रालय मे इसकी शिकायत करते हुए तत्काल लापरवाह अधिकारियो एंव कर्मचारियों के विरूद कार्यवाही की मांग करते हुए, दुबई (विदेश) मे बैठकर अपना साम्राज्य चलाने वाले बरवारीपुर निवासी मो. इदरीश सुत इलाहीबक्स व उनके लड़के मो. इमरान व मो.इरफ़ान द्वारा देश के साथ गद्दारी की जारी रही है, दुबई मे रहकर अपने फोन के माध्यम से ओ टी पी का आदान प्रदान कर आयुष्मान कार्ड बनवाकर उसका लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है, इतना ही नही मो. इदरीश द्वारा अपनी शादी सुदा बेटी जूही का नाम दुबई से बैठकर राशन कार्ड मे बढ़वाकर 6 यूनिट करवाते हुए आयुष्मान कार्ड जारी करवाया गया है। देश की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का कार्य करवाना मतलब देश की गोपनीयता भंग करने की श्रेणी मे आता है। सरकार को इस तरह के मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेना चाहिए, मो. इदरीश के विरुद्ध जो भी व्यक्ति शिकायत करने वा खबर को प्रकाशित करने का प्रयास करता है। उसके विरुद्ध माफियाओ को लगा दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ माफिया प्रवित्त के लोगो को उनका पासपोर्ट जारी करवाकर दुबई बुलाया भी गया है। मो. इदरीश व उसके परिवार वालों के अगर नंबरों की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी की जाय तो अपराधियों के अच्छे खासे संपर्क होने का भी खुलासा होगा। सरकार को मो. इदरीश व उनके परिवार एंव उनके सहयोगियों के गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, मास्टर माइंड मो. इदरीश दुबई मे ही बैठकर अपने गुर्गो से जलमग्न खाते की भूमि को कब्ज़ा करवाकर उसमे सार, शौचालय आदि भी बनवाया हुआ है, जिसपर न्यायालय द्वारा बेड़खली का आदेश भी हुआ है। लेकिन उसके सहयोगी अपराधियों की वजह से उसका कब्ज़ा खाली करवाने मे अधिकारी भी पूरी तरह हिम्मत भी जुटा नही पा रहे है, वही अभी हाल ही मे एक मामला और प्रकाश मे आया हुआ था। जब आर टी आई एक्टिस्ट सोनू सिंह ने इसके सम्पत्ति के बारे मे जानकारी किया तो तत्काल, मो. इदरीश ने अपना राशन कार्ड पूर्ति निरीक्षक के समक्ष समर्पण कर दिया था। वही विजली विभाग के अधिकारियो द्वारा छापा मारा गया तो, घर मे अवैध रूप से चल रही चार ऐसी व अवैध रूप से ट्यूबल चलाना भी पाया गया। लेकिन उसके सहयोगी अपराधियों की वजह से भी कोई कार्यवाही नही हो सकी।