संयुक्त बी एड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, परीक्षा केंद्रों पर की गई विशेष व्यवस्थाएँ


संयुक्त बी एड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, परीक्षा केंद्रों पर की गई विशेष व्यवस्थाएँ

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुल्तानपुर:- उत्तर प्रदेश संयुक्त परीक्षा रविवार को नगर के 8 केंद्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इन केंद्रों में के एन आई के चार केंद्र, गनपत सहाय पी जी कॉलेज, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, केशकुमारी राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, और महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज शामिल थे। गनपत सहाय पी जी कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान एसडीएम और प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा ने कक्ष का निरीक्षण किया। उनके साथ पर्यवेक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह अंश भी उपस्थित रहे। राणा प्रताप पी जी कॉलेज की ओर से केशकुमारी राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, और महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए गुड़ और शीतल जल की विशेष व्यवस्था की गई। भीषण गर्मी के बीच इस व्यवस्था ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और इसकी व्यापक सराहना की गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, दिलीप सिंह, समर बहादुर सिंह, बिनय सिंह, रामलाल मिश्रा, रोहित कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक सिंह, विष्णु पाल, ऋषिराम, और परमेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर की गई इन विशेष व्यवस्थाओं के लिए परीक्षा केंद्रों, अभिभावकों और परीक्षार्थियों ने राणा प्रताप पी जी कॉलेज की प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post