सरकारी तालाब के बन्धे पर लगे हरे पेड़ को कटवाकर बेच दिया वर्तमान प्रधान, वनविभाग के अधिकारियो की जाँच से हुआ खुलासा, फिर भी नही हुई कार्यवाही
अरविन्द कुमार दूबे एडवोकेट (पूर्व प्रधान) की शिकायत पर भी राजस्व व वन विभाग की टीम, वर्तमान प्रधान पर मेहरबान
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- तालाब के बन्धे पर लगे पुराने पेड़ को ग्राम प्रधान खोजापुर द्वारा कटवाकर बेंच दिया गया। अरविन्द कुमार दूबे एडवोकेट (पूर्व प्रधान) द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) से की गयी रेंजर कादीपुर ने प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए, मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया, जाँच मे शिकायत सत्य पायी गयी। रेंजर कादीपुर ने अग्रिम कार्यवाही हेतु, उपजिलाधिकारी कादीपुर व तहसीलदार कादीपुर से कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा लेकिन कार्यवाही मे काफी लापरवाही बर्ती जा रही है। कार्यवाही न होने पर पुनः शिकायतकर्ता अरविन्द कुमार दूबे एडवोकेट (पूर्व प्रधान) तहसीलदार कादीपुर को लिखत शिकायत किया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल मे नही लाई गयी। इससे यह साबित होता है की या मोटी रकम लेकर कार्यवाही मे लापरवाही बर्ति जा रही है या किसी राजनैतिक दबाव मे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे जब मीडिया कर्मी ने उपजिलाधिकारी कादीपुर से टेलीफोनिक वार्ता किया तो उपजिलाधिकारी कादीपुर ने बताया की कार्यवाही करने के लिए मैने तहसीलदार को भेज दिया है।