बाबा के फरमान को पलीता दिखा रहे है अधिकारी, शिकायत करने के बावजूद नही हो रही है कार्यवाही


बाबा के फरमान को पलीता दिखा रहे है अधिकारी, शिकायत करने के बावजूद नही हो रही है कार्यवाही

सरकारी भूमि पर कब्जेदारी व बिजली चोरी करने वाले बरवारीपुर निवासी मो. इदरीश के विरुद्ध कब होगी कार्यवाही, बाबा का बुल्डोजर दिखा नदारद

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- ग्राम पंचायत बरवारीपुर मे अधिकारियों/कर्मचारियों की बड़ी मिली भगत सामने आ रही है। आपको बताते चले की मो.इदरीश सुत इलाहीबक्श का एक नया कारनाम अधिकारियों की सह पर उजागर हुआ है। मो.इदरीश ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या:- 962/0.048 हे.जो गड्ढा जलमग्न भूमि के रूप मे दर्ज़ है उसको कब्ज़ा करके उस पर सरिया, शौचालय तथा हैण्डपम्प लगाकर उपयोग कर रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल की सह पर, वही बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। बिना कामर्सियल विद्युत कनेक्शन के खेत की सिचाई करना व चार चार ऐसी लगाकर बिजली विभाग को चूना लगाना। दुबई मे रहकर आयुष्मान कार्ड बनवाना आदि आरोपों से घिरा होने के बावजूद भी सक्षम अधिकारियों द्वारा नही की जा रही है कार्यवाही। जबकि आर टी आई एक्टविस्ट सोनू सिंह की माने तो इसकी शिकायत मेरे द्वारा साक्ष्य सहित सक्षम अधिकारियों से किया गया है। कार्यवाही पर जनता की निगाहेँ टिकी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post