आर टी आई एक्टविस्ट सोनू सिंह के चंगुल मे फसा करोड़पती राशन कार्ड धारक इद्रीश, पूर्ति निरीक्षक कादीपुर के समक्ष कार्ड किया सरेंडर
सरकार को भी बड़े पैमाने पर लगा रहा है चूना, बिना कामर्सियल के घर मे लगी चार ऐसी, ट्यूबेल के कनेक्शन मे भी चोरी
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- कादीपुर से इस वख्त बड़ी खबर उभर कर सामने आ रही है। बरवारीपुर निवासी आर टी आई एक्टविस्ट सोनू सिंह ने बरवारीपुर निवासी मो.इद्ररीश सुत इलाहीबक्स की सम्पत्ति के बारे मे जब आर टी आई के माध्यम से जानकारी किया तो बहुत बड़ा घोटाला प्रकाश मे आया। जिस इद्ररीश की सम्पप्ति के बारे मे जानकारी करना चाह रहे थे। उस व्यक्ति का राशन कार्ड बनने से पहले ही करोड़पती था। और दस वर्षो से पात्र गृहस्ती राशन कार्ड बनवाकर राशन ले रहा था। जबकि उसके पास पूर्व से ही दो चार पहिया वाहन, कृषि योग्य लगभग 5 बीघा जमीन, दो बेटे मो.इरफ़ान व इमरान स्वयं इद्ररीश भी दुबई मे ही रहता है। इसके आलावा बिना कामर्सियल के चार ऐसी इस्तेमाल करना, व एक बीघा लगभग सरकारी भूमि कब्जा करके सार भी बनाया हुआ है। सूत्रों की माने तो दुबई मे रहकर अपने धन बल के दम पर वही से ही राशन कार्ड मे अपनी शादी सुदा बेटी जूही बानो का नाम भी बढ़वाया, और उसी के आधार पर दुबई मे बैठकर बिना फिंगर प्रिंट के ओ टी पी प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड भी बनवाया हुआ है, आयुष्मान कार्ड का बड़े पैमाने पर लाभ लेने की भी आशंका है। इतने बड़े घोटाले मे अहम भूमिका निभाने मे लोगो का हाथ है, उक्त मामले की जाँच होने पर सहयोगिओ का भी पर्दाफास होगा, आर टी आई एक्टविस्ट सोंनू सिंह की माने तो मै इसकी शिकायत जिलाधिकारी सुल्तानपुर से करते हुए मजिस्टीरियल जाँच की मांग करूंगा।