कादीपुर पावर हाउस पर कार्यरत जेई सुमित मंडल ने विगत चार वर्षो से लचर लाइट व्यवस्था को किया दुरुस्त, निषाद बस्ती के लोगो ने तहे दिल से किया आभार व्यक्त
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- विगत चार वर्षो से परेशान निषाद बस्ती के लोगो को मिली बड़ी राहत, बरवारीपुर निवासी सोनू सिंह, (आर टी आई एक्टविस्ट) हितेंद्र बहादुर सिंह (आर टी आई एक्टविस्ट) व मुकेश कुमार निषाद की शिकायत पर किये गये ट्वीट पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए जेई सुमित मंडल ने दो दिन के अंदर टीम गठित कर विगत चार वर्षो की समस्या का समाधान किया, जेई सुमित मंडल की कार्यवाही को देखते हुए निषाद बस्ती के लोगो ने इस भीषण गर्मी मे जिन समस्याओं का सामना किया है। उसको देखते हुए निषाद बस्ती के लोगो ने जेई सुमित मंडल व उनकी टीम को इस भीषण गर्मी मे मिली राहत को देखते हुए भगवान का दर्ज़ा देते हुए, बहुत सारा दुलार प्यार देते हुए इनके दीर्घ आयु की कामना भी की है। वही सोनू सिंह, हितेंद्र बहादुर सिंह, व मुकेश निषाद ने भी जेई सुमित मंडल का आभार व्यक्त करते हुए उनकी टीम को भी बधाई दी है।