मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा किये गये स्थगन आदेश के बावजूद रात मे लाइट जलाकर जबरन किया जा रहा है निर्माण कार्य




मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा किये गये स्थगन आदेश के बावजूद रात मे लाइट जलाकर जबरन किया जा रहा है निर्माण कार्य

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

दोस्तपुर/सुल्तानपुर:- दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरापट्टी गांव मे गाटा संख्या:- 944 एक संघटक गाटा है जिसमे शाहिद हुसैन का खाता संख्या:- 944 ख संक्रमणीय भूमिधर आबादी है को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। जिस पर मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर ने वाद संख्या:-1691/2024 पर शाहिद हुसैन बनाम मो.सुल्तान आलम आदि पर मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा स्थगन आदेश पारित कर दिया गया। के बावजूद विपक्षियों द्वारा रात 12 बजे के बाद जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है, स्थगन आदेश को लेकर दर-दर भटक रहा है फरियादी, फरियादी का आरोप है की इसकी शिकायत मैने थाना दोस्तपुर मे जाकर किया उसके बावजूद निर्माण कार्य नही रुक पा रहा है, रात को कार्य के दौरान जब मै डायल 112 पर कॉल करता हूँ। जब पुलिस आती है तो कार्य को रोक दिया जाता है। जैसे ही पुलिस जाती है वैसे ये लोग कार्य करना सुरु कर देते है ये लोग दबंग किस्म के आदमी है ये लोग हमारे व हमारे परिवार वालों पर किसी भी समय अप्रीय घटना कारित कर सकते है। प्रकरण के सम्बन्ध मे जब मीडिया कर्मी ने थानाध्यक्ष दोस्तपुर से टेलीफोनिक वार्ता किया और प्रकरण के सम्बन्ध मे जानकारी किया तो उन्होंने बताया की प्रकरण मेरे संज्ञान मे आया है। मैने काम को रोकवा दिया है। अगर उन लोगो द्वारा स्थगन आदेश का पालन नही किया गया तो कठोर सी कठोर कार्यवाही करूंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post