विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने जम्मू में हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा


विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने जम्मू में हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुल्तानपुर:- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू सेक्टर के रियासी में शिवखोड़ी दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के विरोध में प्रदर्शन किया तथा  पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी की। विश्व हिंदू परिषद की जिला अध्यक्ष प्रोफेसर निशा सिंह ,जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ,बजरंग दल जिला संयोजक गौरव पांडेय  तथा सह संयोजक प्रांजल सिंह ने सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में ,महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ,जिलाधिकारी महोदया को सौंपा एवं लगातार तीन दिन से जम्मू सेक्टर में किए जा रहे आतंकवादी हमलों पर गहरा अफसोस व्यक्त तथा देश  से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की उम्मीद जताई। प्रो निशा सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह भी कहा कि हमारी सरकार को पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। हमारे देश की आस्था आतंकवादी हमलों से नहीं डिग सकती ,खीर भवानी मंदिर दर्शन  तथा अमरनाथ यात्रा की भीड़ इस बात को प्रमाणित करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post