✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
सुलतानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान और संस्कृत विभाग के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर यह संकेत दिया कि हम लोग सामूहिक रूप से मिलकर ही पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी के त्रिपाठी ने बच्चों को प्रेरित किया और सामूहिक रूप से महाविद्यालय के उद्यान की साफ सफाई के लिए उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही साथ यह बताया कि यदि युवा पीढ़ी सजग रहेगी तो निश्चित रूप से वह दिन दूर नहीं कि जब पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में सभी सजग और सचेत रहेंगे । राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मंजू ठाकुर ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस यह संकेत देता है। कि हम अपने उत्तरदायित्व को समझे और व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करें, क्योंकि वृक्ष ही जीवन है। यदि भौतिकवादी होकर मनुष्य पेड़ों की कटाई बंद नहीं करेगा और नए पौधों का रोपण नहीं करेगा तो निश्चित रूप से नाना प्रकार की प्राकृतिकआपदाएं आती रहेगी। राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीतू सिंह ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के रूप में प्राचार्य जी का, राजनीति विज्ञान विभाग का और सारे छात्र-छात्राओं को धन्यवाद किया कि पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने के लिए सभी ने सकारात्मक योगदान दिया। स्वच्छता कार्यक्रम में डॉ अंजना सिंह डॉ वीना सिंह , डॉ हीरालाल यादव एवं डॉ प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे।