लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (तीसरे दिन का) कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
सुलतानपुर:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (तीसरे दिन का) पी.एम. केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में संचालित किया जा रहा है l प्रत्येक दिवस यह प्रशिक्षण दो पालियों में व 25 कमरों में संचालित हो रहा है। प्रत्येक कक्ष में 10-10 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया गया। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को पीठासीन अधिकारी की हस्तपुस्तिका व पीपीटी का अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधानसभा वार हो रही कमिशनिंग का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था अंकुर कौशिक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रतिभागियों से सी.आर.सी.कब करेंगे, वीवीपैट का नाब परिवहन व वर्किंग के समय किस स्थिति में रहेगा, टेण्डर वोट कैसे पडे़गा, टेस्ट वोट में कौन सा अनुलग्नक भरायेंगे आदि पर प्रश्न - उत्तर किया। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट वैशाली द्वारा सभी कक्षों में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ल ने सभी कक्षों में जाकर मतदान कार्मिकों को दी जा रही प्रशिक्षण सामग्री पर चर्चा की। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस.एप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने प्रतिभागियों को माकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी व जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने प्रशिक्षण व्यवस्था की मानीटरिंग करते हुए अपेक्षित सहयोग किया। उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी द्वारा मतदान सामग्री के वितरण की मानीटरिंग की गयी। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय , सुनील कुमार सिंह,व संतराम यादव ने सभी प्रशिक्षण कक्ष में जाकर मतदान कार्मिकों के कार्य व दायित्व, लिफाफे तैयार करना, ईवीएम कनेक्शन व सील करने की प्रक्रिया पर डेमो दिया। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी व व्यवस्था को देख रहे डाॅ. जनार्दन राय ने बताया कि द्वितीय दिवस में दोनों पालियों में कुल 2000 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 37 अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया। पी.पी.टी. और वीडियो चलाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद, इमरान,आसिफ जमाल, अनुपम द्विवेदी, मनदीप पाण्डेय ,मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव, विनोद सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। बैठक व्यवस्था में पंकज कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, मनोज प्रभाकर ने सक्रिय सहयोग किया। प्रशिक्षकों में सुनील बरनवाल, अखिलेश,वदीयत उल्ला, राजीव सिंह,विजय कुमार,अजय सरोज, नरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह,प्रदीप भार्गव, विनय प्रजापति,रवीन्द्र सिंह सर्वेश सिंह मुनीश,आलोक सिंह,शैलेष मौर्य, दिलीप शर्मा, शरद चतुर्वेदी ,रवीन्द्र सिंह,रणबीर सिंह, डा .हरिओम त्रिपाठी, शशांक सिंह, शैलेश मौर्य,जगन्नाथ रावत,भीम, कौशलेन्द्र, महेंद्र, अनूप, पिंकल, मुनीश,केदारनाथ, सत्येन्द्र प्रताप, जलालुद्दीन, राम प्रतिज्ञा, रामपाल,शिवपूजन, सचिन नौटियाल, संजीव द्विवेदी,अजीत प्रताप,विनोद कुमार, राम किशुन, ओम प्रकाश,राकेश, कृष्ण शंकर, वृजराज,जगराम, अखबाल खां,लालचंद, रणधीर सिंह आदि ने जनपदीय मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।