स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत इण्टर कॉलेज गोसाईगंज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान हेतु किया गया जागरूक


स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत इण्टर कॉलेज गोसाईगंज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान हेतु किया गया जागरूक

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुलतानपुर:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत इण्टर कॉलेज गोसाईगंज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र/छात्राओं द्वारा देश के युवा मतदाताओं से मतदान हेतु जागरूक किया गया। देश के सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि वह अपना मतदान शत-प्रतिशत रूप से सरकार को बनाने में अवश्य दें। छात्र/छात्राओं द्वारा पोस्टर में स्लोगन के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी से अपील किया गया कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post