कादीपुर के चर्चित फौजदारी अधिवक्ता नितेश पाण्डेय की दलीलें सुनने के बाद आर्म्स एक्ट के अभियुक्त शुभम दूबे उर्फ़ बवाली की जमानत कोर्ट ने की मंज़ूर



कादीपुर के चर्चित फौजदारी अधिवक्ता नितेश पाण्डेय की दलीलें सुनने के बाद आर्म्स एक्ट के अभियुक्त शुभम दूबे उर्फ़ बवाली की जमानत कोर्ट ने की मंज़ूर

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- जहां एक तरफ कादीपुर व अखंडनगर थाने के मुक़दमे ट्रांसफर होने को लेकर जिले के अधिवक्ता हड़ताल करने मे व्यस्थ है, वही कादीपुर के चर्चित फौजदारी अधिवक्ता नितेश पाण्डेय ने बाजी मारी, लम्बे आपराधिक इतिहास होने का अभियोजन अधिकारी ने किया घोर विरोध के बावजूद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय कादीपुर क्षितिज पाण्डेय की कोर्ट के समक्ष अपनी दलीले पेश कर मुकदमा अपराध संख्या 285/2023 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त शुभम दूबे उर्फ़ बवाली की जमानत मंजूर कराकर अभियुक्त को दिलाया न्याय परिजन दिखे खुश।

Post a Comment

Previous Post Next Post