क्षेत्राधिकारी विनय गौतम कोतवाल अशोक कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज सूरापुर अभिषेक सिंह की संयुक्त टीम के बीच कुख्यात अपराधी किशन उर्फ़ टाइगर से हुआ मुठभेड़ पैर मे लगी गोली


क्षेत्राधिकारी विनय गौतम कोतवाल अशोक कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज सूरापुर अभिषेक सिंह की संयुक्त टीम के बीच कुख्यात अपराधी किशन उर्फ़ टाइगर से हुआ मुठभेड़ पैर मे लगी गोली

कोतवाली प्रभारी कादीपुर अशोक कुमार सिंह की अपराधियों के प्रति सक्रियता देख कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के अपराधी क्षेत्र छोड़ने को हो रहे है, मजबूर

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- मोतिगरपुर,दोस्तपुर, जयसिंहपुर, लम्भुआ आदि स्थानों पर चोरी, लूट की वारदातों से जूझ रही पुलिस को शुक्रवार की सुबह तड़के मिली बड़ी सफलता। कादीपुर के जंगल मे पुलिस और कुख्यात अपराधी किशन उर्फ़ टाइगर के बीच हुई मुठभेड़, चोरी, लूट की वारदातों में लिप्त कुख्यात अपराधी किशन उर्फ टाइगर को कादीपुर व सूरापुर चौकी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार। पकड़े गए कुख्यात का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार। पुलिस को किशन के पास से मिला एक तमंचा व बिना नंबर प्लेट की बाइक। जिला अस्पताल में चल रहा है घायल बदमाश का इलाज। कादीपुर कोतवाली के मालापुर से गड़ाना डबल रोड नहर का मामला। कोतवाल अशोक कुमार सिंह बोले,मुकदमा दर्ज कर की जा रही जेल भेजने की कार्यवाही। वही थाना कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पम्प पर 2.25 लाख की लूट के अभियुक्त को जयसिंहपुर व थाना मोतिगरपुर की संयुक्त पुलिस टीम के बीच हुई मुठभेड़ मे करौदीकलाँ थाना क्षेत्र के दो अपराधी भी हुए गिरफ्तार दोनो के पैर मे लगी गोली, जवाबी कार्यवाही एक सिपाही भी हुआ घायल, घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर मे चल रहा है इलाज़।

Post a Comment

Previous Post Next Post