जिला एंव सत्र न्यायालय सुल्तानपुर मे कैण्टीन एवं फोटो स्टेट दुकान के ठेके की होने वाली 27-3-2024 की नीलामी पर हुई स्थगित, 30-3-3024 को होगी नीलामी


जिला एंव सत्र न्यायालय सुल्तानपुर मे
कैण्टीन एवं फोटो स्टेट दुकान के ठेके की होने वाली 27-3-2024 की नीलामी हुई स्थगित, 30-3-3024 को होगी नीलामी

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुलतानपुर:- ठेका नीलामी समिति, जिला न्यायालय सुलतानपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 27.03.2024 को समय 4ः30 बजे सायं जनपद न्यायालय सुलतनपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ठेकों की नीलामी कार्यवाही हेतु तिथि नियत थी, किन्तु कैण्टीन एवं फोटो स्टेट दुकान के ठेके की नीलामी हेतु बोलीकर्ता कम संख्या में उपस्थित हुए, जिसके कारण नीलामी कार्यवाही नहीं की जा सकी। दिनांक 27.03.2024 को ठेकों की नीलामी की कार्यवाही स्थगित करते हुए नीलामी की तिथि दिनांक 30.03.2024 को समय 1ः30 बजे निश्चित की गयी है। कैण्टीन एवं फोटो स्टेट दुकान के ठेके की नीलामी हेतु जो व्यक्ति बोली बोलने को इच्छुक हों, वे दिनांक 29.03.2024 तक नजारत अनुभाग में प्रतिभू धनराशि जमा कर उक्त दिनांक व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में बोली बोल सकते हैं। केन्द्रीय नाजिर को निर्देशित किया गया है कि कैण्टीन एवं फोटो स्टेट दूकान के ठेके की नीलामी हेतु अग्रिम नियत 30.03.2024 समय 1ः30 बजे का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post