जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रचार/रैली/जुलूस/सभा आदि आयोजित करने की अनुमति के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न।


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रचार/रैली/जुलूस/सभा आदि आयोजित करने की अनुमति के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न।

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुलतानपुर:- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा लो0स0सा0निर्वा0-2024 के अन्तर्गत चुनाव प्रचार/रैली/जुलूस/सभा आदि आयोजित करने की अनुमति के सम्बन्ध में स्टैंडिंग कमेटी की द्वितीय बैठक(प्रत्येक मंगलवार) आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को डेमो दिखाकर सुविधा पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी तथा पपत्र भी उपलब्ध कराए गए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को वाहन (चार पहिया/तीन पहिया/दो पहिया), रैली/जुलूस आयोजित करने, सभा आयोजित करने, अस्थायी पार्टी कार्यालय बनाने, नुक्कड़ सभा हेतु अनुमति तथा हेलीकाप्टर के उतारने के लिये अनुमति के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से पुनः अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी राजनैतिक दलों व प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में किसी भी कारणवश छुटा हो, तो 26 अप्रैल, 2024 से पहले (फार्म-6) अप्लाई कर जुड़वा लें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालने हेतु सभी को प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सेे कहा गया कि चुनाव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के बीच आपसी तालमेल व स्वस्थ्य संचार के माध्यम से सभी जानकारियाँ साझा की जानी चाहिये। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि अब नियमित बैठकें होती रहेंगी, अब सब को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में कई सवाल-जवाब भी किये गये, जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार जवाब भी दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी  सुविधा पोर्टल टी.पी. सिंह, भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह, अपना दल जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि कमर खान, समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि बब्बन प्रसाद यादव, आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि विजय कुमार, जिला महामंत्री(सपा) सलाउद्दीन अहमद, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि सुरेश कुमार गौतम सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post