कादीपुर मे अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा अब क्षेत्राधिकारी नगर बनने के बाद अपराधियों पर कस रहे है शिकंजा।


कादीपुर मे अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा अब क्षेत्राधिकारी नगर बनने के बाद अपराधियों पर कस रहे है शिकंजा।

एंजल हेल्थ केयर हॉस्पिटल प्रा. लि. के संचालकर डॉक्टर आज़ाद खान दुष्कर्म के मामले मे हुए गिरफ्तार, भेजे गये जेल

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुल्तानपुर:-  गोमती नदी में कूदी छात्रा के मामले मे कोतवाली नगर मे दुष्कर्म का मामला हुआ था दर्ज़, शादी का झांसा देकर 2 साल से अधिक समय तक चिकित्सक डॉक्टर आज़ाद खान छात्रा के साथ करता था शारीरिक शोषण, शादी से इनकार करने पर छात्रा ने किया था आत्महत्या करने का प्रयास, अभियुक्त डॉक्टर आजाद खान तवकक्लपुर नगरा कोतवाली कादीपुर का है निवासी, छात्रा के प्रकरण मे कोतवाली नगर की पुलिस ने मु0अ0सं0 0062/024 धारा 366/376 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर मे किया था दर्ज़, वांछित अभियुक्त डा0आजाद खान पुत्र स्व0सगीर खान निवासी तवकक्लपुर नगरा कोतवाली कादीपुर जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल टेढुई मोड़ थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर से दिनांक 06.02.2024 को समय सुबह 09.00 बजे पुलिस बल द्वारा उ0नि0 हरेन्द्र सिंह,का0 सन्दीप यादव द्वारा दबिश देकर पकड़ लिया गया है। अभियुक्त डॉक्टर आज़ाद खान को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय ने अभियुक्त डॉक्टर आज़ाद खान को न्यायालय की अभिरक्षा मे लेकर जेल भजने की कार्यवाही की पूरी।

Post a Comment

Previous Post Next Post