शिकायतकर्ता सोनू सिंह की शिकायत पर पूर्वांचल की अदालत न्यूज़ पोर्टल पर चली खबर का हुआ असर, संविदा कम्प्यूटर आपरेटर चंद्रशेखर तिवारी का विकासखण्ड कादीपुर से विकासखण्ड प्रतापुर कमैंचा हुआ ट्रांसफर


शिकायतकर्ता सोनू सिंह की शिकायत पर पूर्वांचल की अदालत न्यूज़ पोर्टल पर चली खबर का हुआ असर, संविदा कम्प्यूटर आपरेटर चंद्रशेखर तिवारी का विकासखण्ड कादीपुर से विकासखण्ड प्रतापुर कमैंचा हुआ ट्रांसफर

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- किसान पारदर्शी योजना के अंतर्गत विकास खण्ड कादीपुर मे तैनात संविदा कंप्यूटर आपरेटर चंद्रशेखर तिवारी का प्रतापपुर कमैंचा हुआ ट्रांसफर, किसान सम्मान निधि को पास करने के लिए प्रति व्यक्ति से एक से दो हजार रुपये लेने का लगाया था आरोप, शिकायतकर्ता सोनू सिंह ने संविदा कंप्यूटर आपरेटर चंद्रशेखर तिवारी के विरुद्ध मुख्यमंत्री से किये थे शिकायत, शिकायत को चंद्रशेखर तिवारी ने ही शिकायत संख्या 40017924002621 का 39 मिनट मे ही कर दिया था निस्तारित, 39 मिनट मे शिकायत को निस्तारित करना संविदा कर्मी चंद्रशेखर तिवारी को पड़ा महंगा, के विरूद विभागीय जाँच भी शुरु, विकासखण्ड कादीपुर मे नियुक्त संविदा कम्प्यूटर आपरेटर चंद्रशेखर तिवारी दस वर्षो से विकासखण्ड कादीपुर मे ही थे नियुक्त। जब से नियुक्त थे तभी से इनके द्वारा किसान सम्मान निधि को पास करने के लिए प्रति लाभार्थी से लेते थे एक से दो हजार रुपया, बीज, खरपतवारनाशक व कीटनाशक आदि दवाओ पर दी जाने वाली सब्सिडी अपने कुछ खास व्यक्तियों के खाते मे सब्सिडी का पैसा डालकर उन व्यक्तियों को कुछ पैसा देकर बाकी पैसा वापिस प्राप्त कर लेने का भी लगा था आरोप। इनका पूर्व मे किसी अन्य विकासखण्ड मे हो चुका था स्थानांतरण, पैसे के बल पर पुनः अपने स्थानांतरण रोकवाकर अपने दबंगई के बल पर इनके द्वारा पैसा लेकर अवैध व्यक्तियों का नाम फ़र्ज़ी ढंग से स्केन करके खतौनी मे नाम अंकित करके उसे किसान सम्मान निधि का दिया जाता था लाभ। इस प्रकार से इनकी कमाई प्रतिदिन पांच से दस हजार रुपये थी, विदेश वालों से इनका अच्छा खासा नेटवर्क होने की वजह से और उनको अवैध लाभ पहुचाने की वजह से एक लाख दस हजार रुपये का एप्पल फोन भी ले चुके थे। ट्रांसफर होने के साथ साथ विभागीय जाँच शुरु।

Post a Comment

Previous Post Next Post