अकेला चना चला था भार फोड़ने, साथियों ने दिया धोखा, अनिश्चितकालीन धरना एक घंटे मे ही हुआ ख़त्म


अकेला चना चला था भार फोड़ने, साथियों ने दिया धोखा, अनिश्चितकालीन धरना एक घंटे मे ही हुआ ख़त्म

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- मामला क्षेत्र पंचायत कादीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवारीपुर का है, उक्त ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव ने उसी ग्राम पंचायत की एक महिला का फ़र्ज़ी ढंग से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने के मामले मे नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था, उसी ग्राम पंचायत के हितेंद्र बहादुर सिंह ने पूर्व प्रधान (सदस्य क्षेत्र पंचायत) मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा लिखवाया था, इतना ही नही, इन्होने अधिवक्ता होते हुए भी 10 बार किसान सम्मान निधि भी ले चुके है। पोल खुलने व बदनामी की डर से अधिकारियों व ग्राम वासियों का ध्यान भटकाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना ही उचित समझे लेकिन साथियो का सहयोग न मिलने से धरना प्रदर्शन भी बे असर रहा। जिसको लेकर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र वासियों द्वारा मनोज कुमार सिंह पर तरह तरह के आरोप भी लगाये जा रहे है, अब उनके विरुद्ध भी सवालिया निशान भी लगने लगे हैं। सूत्रों की माने तो अपने प्रधानी के कार्यकाल के दौरान किये गये गबन, किसान सम्मान निधि का अपने कुछ तथ्य को छिपाकर लाभ लेने व कूट रचित ढंग से दस्तावेज तैयार कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने की कोशिष करने के मामले मे हो सकती है बड़ी कार्यवाही।

Post a Comment

Previous Post Next Post