✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
सुल्तानपुर:- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड का लाभ देने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने शहरी क्षेत्र में शिविर लगाकर आमलोगों को लाभ दिलाने के लिए अधिनस्तों को निर्देशित किया है, डाॅ.चौधरी ने शिविर में आए लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने की बात कही है।दो फरवरी से नगर के छः स्थानों पर शिविर लगेगा।जिसमें लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा,लाभार्थी आधार कार्ड,अन्तोदय राशन कार्ड अथवा पात्र गृहस्थी कार्ड जिसमें छः या छः से अधिक सदस्यों वाले दस्तावेज लाना होगा। शिविर का स्थान जिला महिला चिकित्सालय,एएनएमटीसी/बीएसएल लैब पुलिस लाइन,जिला फाईलेरिया कार्यालय सीताकुंड,अर्बन पीएचसी करौंदिया,अर्बन पीएचसी कांशीराम एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर शिविर का आयोजन होगा,लाभार्थी आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर में आए और लाभ उठाए।सीएमओ डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि जिन कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें शिविर के कुशल संचालन के साथ आने वाले लोगों का सहयोग और योजना का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।लापरवाही और शिकायत बर्दास्त नही की जाएगी।