आर टी आई कार्यकर्ता हितेंद्र बहादुर सिंह की जाल मे फसे पूर्व प्रधान, कूटरचित ढंग से एक ही व्यक्ति का दूसरी बार अलग तिथि मे मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराना चाहते थे, पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी से हुई थी शिकायत
ग्राम पंचायत सचिव अतुल कुमार सिंह की पैनी नज़र मे फ़से, अलग तिथि मे मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने वाले पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह, जाँच मे मिला शपथ पत्र पर सोनू का फ़र्ज़ी हस्ताक्षर
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- मामला ग्राम पंचायत बरवारीपुर से जुड़ा हुआ है। पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह के द्वारा एक फ़र्ज़ी शपथ पत्र देकर यह दर्शाया गया है की नियाजल पत्नी स्व. इसहाक की मृत्यु 15-1-2020 को हुई है, के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का प्रयास किया गया। जबकि पूर्व मे ही इनका प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। नियाजल पत्नी स्व. इसहाक निवासी बरवारीपुर की मृत्यु 8-9-2021 को हुई है, दूसरे शपथ पत्र के आधार पर पुनः मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का प्रयास किया जा रहा था, मौजूदा शपथ पत्र मे पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह का ही हस्ताक्षर है, स्वयं अपने क्षेत्र पंचायत के पैड पर भी लिखा हुआ है,, जाँच मे यह पाया भी गया है, की जिन गवाहो के हस्ताक्षर हुए है वो भी फ़र्ज़ी हस्ताक्षर हुए है, उपजिलाधिकारी कादीपुर से हुई शिकायत के बाद हरकत आये बी डी ओ कादीपुर ने ग्राम पंचायत सचिव को दिये जाँच के आदेश, ग्राम पंचायत सचिव की जाँच मे यह पाया गया की नियाजल की मृत्यु प्रमाण पत्र पूर्व मे ही जारी हो चुका है, जबकि एक मे पूर्व प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार सिंह ने अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया हुआ है, जाँच अधिकारी के जाँच मे यह पाया गया है। स्वयं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अलग अलग तिथि मे मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का पूर्व प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार सिंह कर रहे थे प्रयास, पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह पर गिरेगी गाज, ग्राम पंचायत सचिव ने किया जवाब तलब, समय पर जवाब न देने पर पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे कोतवाली कादीपुर मे दर्ज होगा मुकदमा, मुकदमा दर्ज़ करवाने की ग्राम पंचायत सचिव ने दी चेतावनी,