बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर पर एम डी एम घोटाले की धनराशि की वसूली न करने का लगा आरोप, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- जिले की चर्चित बेसिक शिक्षा अधिकारी हमेशा विवादों को लेकर सुर्खियों मे रहना पसंद करती है। कुछ मुद्दों को लेकर अभी हाल ही मे, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर के कारनामो की चर्चा विधानसभा मे भी गूँज रही थी, अभी अभी ताज़ा मामला विकास खण्ड कादीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवारीपुर से उभरकर सामने आ रहा है, उसी ग्राम पंचायत के शिकायतकर्ता हितेंद्र बहादुर सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत किया है की, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर अपने पत्रांक संख्या:- एम.डी.एम/6549/83/2014-15 दिनांकित:-15-11-2014 मे पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध एम.डी.एम योजना के कन्वर्जन कास्ट की धनराशि मु.73329.00 ₹0 की वजूली ग्राम प्रधान से जान बूझकर नही कर रहीं है। साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया है की, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह से हमवार होकर अपने ही रिक्वरी वाले आदेश का पालन नही करा रही है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के घोर लापरवाही की शिकायत सूबे के मुखिया से आख़िरकार हो ही गयी, अब देखने वाली बात यह है की क्या सूबे के मुखिया के दखल पर कार्यवाही कर हुए घोटाले की वसूली की जाएगी, या फिर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर पुनः प्रकरण का अवलोकन कर कार्यवाही करती है, बड़ा विषय होगा।