मछुवा समाज को जागृत करेगा निषाद विकास संघ : श्यामलाल निषाद


मछुवा समाज को जागृत करेगा निषाद विकास संघ : श्यामलाल निषाद

आगामी 10 अक्टूबर को सुलतानपुर में सन ऑफ मल्लाह के स्वागत की तैयारी

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुलतानपुर:- विनोवापुरी स्थित "निषाद भवन" में निषाद विकास संघ के पदाधिकारियों की जिलाध्यक्ष संतराम निषाद के नेतृत्व में मीटिंग की गई। उक्त अवसर पर निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मछुवा समाज को जागृत कर राजनीतिक भागीदार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष "सन ऑफ मल्लाह" मुकेश साहनी आगामी अक्टूबर माह से दर्जनों सम्मेलन करेंगे और उक्त सभी कार्यक्रमों को अभूतपूर्व बनाने के लिए निषाद विकास संघ से जुड़े सभी लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूपी के सभी जनपदों में संघ की मीटिंग की जाएगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद ने कहा कि अपने समाज को सही दिशा देना प्रत्येक सभ्य व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य है। मण्डल अध्यक्ष मातादीन निषाद ने कहा कि किसी भी वर्ग की उन्नति बुद्धिजीवियों की सक्रियता व एकजुटता पर निर्भर करती है मछुवा समाज के हित-उन्नति के लिए समाज के बुद्धिजीवियों की सक्रियता व सहयोग आवश्यक है। जिलाध्यक्ष संतराम निषाद ने बताया कि निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मा. मुकेश साहनी का आगामी 10 अक्टूबर को सुलतानपुर के विकास खण्ड मोतिगरपुर में आगमन होगा, आज की मीटिंग में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त अवसर पर मण्डल प्रधान महासचिव प्रधानाचार्य हृदय राम निषाद, जिला उपाध्यक्ष सभाजीत निषाद, जिला उपाध्यक्ष डॉ. विनोद निषाद, जिला कोषाध्यक्ष शिक्षक राकेश कुमार निषाद, जिला महासचिव रणजीत निषाद, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार निषाद, राकेश  निषाद, अंशू निषाद,अरविंद निषाद,  बलराम निषाद, सुजीत निषाद, अमृतलाल निषाद, जय प्रकाश निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post