बर्गर खाना तो सिर्फ बहाना था। आपसी सहमति से हुआ था काम रुपया दो हजार न देने पर गैंगरेप की तरफ किया रुख
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
सूरापुर/सुल्तानपुर:- सूरापुर स्थित सुपर मार्केट गैंगरेप काण्ड में आया नया मोड़ पैसों के लिए बनायी गयी है योजना, गोलू अग्रहरि के द्वारा रूपये दो हजार न देने पर रेपकांड की तरफ किया रुख, सुपर मार्केट में स्थित गोलू मेगामार्ट की दुकान पर बर्गर खाने गयीं थी युवती, पैसों के लिए बनाया गया आपसी संबंध पैसा न देने पर 4 लोगो का नाम आया प्रकाश में 1-सुभम अग्रहरि, पुत्र भोलानाथ अग्रहरि 2-दीपक अग्रहरि, पुत्र रामसरन अग्रहरि 3-अभिषेक अग्रहरि पुत्र अमरनाथ अग्रहरि 4-गोलू अग्रहरि (बर्तन वाले) पुत्र अवधेश अग्रहरि ये सभी लोगो की आपसी सहमति से हुआ है काम, पैसों के लिए मुख्य अभियुक्त गोलू अग्रहरि (बर्तन वाले ) का नाम निकालकर अन्य तीन लोगों को बनाया गया निशाना, जबकि जो ऑडियो वायरल हो रही है। वायरल आडियो में सबसे पहले गोलू अग्रहरि (बर्तन वाले) का नाम पीड़िता बता रही है और यह कह भी रही है कि गोलू अग्रहरि ( बर्तन वाले) ने मुझे थप्पड़ भी मारा था। लेकिन नाम निकलता क्यों नही, जब मोटी रकम का सौदा कर लिया गया है। और गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के निर्देश पर टीमें गठित कर दी गयी है। पुलिस इस खुलासे के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। जब कि मुख्य आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन सकता है।