जनसूचना का जवाब न देने पर ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल को पड़ा महंगा रुका बेतन


जनसूचना का जवाब न देने पर ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल को पड़ा महंगा रुका बेतन

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- विकास खण्ड कादीपुर के चर्चित ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल के द्वारा समय रहते जनसूचना न देने को लेकर खण्ड विकास अधिकारी ने अगस्त माह से वेतन पर रोक लगा दिया है। इतना ही नही अभी कुछ समय पहले इन्होंने ग्राम पंचायत बरवारीपुर में प्रधान बेचू राम से मिलकर छुट्टी पर रहने के बावजूद प्रधान से अपने व्हाट्सएप पर मास्टर रोल मंगवाकर फ़र्ज़ी ढंग से हस्ताक्षर कर मनरेगा का पैसा इन दोनों ने हड़प लिया था। अन्य ग्राम पंचायतों में इनका ट्रांसफर होने से पहले इन्होंने ग्राम पंचायत बरवारीपुर, रामपुर खुर्द, मुडिला डीह, अमरेथू डड़िया, हमजापुर पठान, मकदूमपुर कलां से संबंधित 4 विन्दुओ पर जनसूचना का जवाब न देना पड़ा महँगा। जब इस सम्बन्ध में आर टी आई कार्यकर्ता हितेंद्र बहादुर सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत सचिव ने इन सभी ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर घोटाला किया हुआ है। मौजूदा समय मे ये जिस ग्राम पंचायत का चार्ज लिए हुए है। वहाँ पर भी इनकी यही स्थिति है। उक्त प्रकरण के सम्बंध में और ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर लगे आरोपों के सम्बंध में जब मीडिया कर्मी ने ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल से वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि जो भी मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे है। सब गलत है। जब कि उनके खिलाफ लिखित रूप में हुए कार्यवाही को ही गलत बता डाला। जब कि मौजूदा समय मे जिस ग्राम सभा का चार्ज इनके पास है। वहाँ से भी यही शिकायतें आ रही है। कि अपात्र लोगो को पैसा लेकर आवास दे रहें है। और पात्र लोगो का आवास काट रहे है। इनके इस घटिया रवय्ये से और उच्च अधिकारियों के द्वारा इनके विरुद्ध जाँच न करने से ग्रामीण काफी परेशान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post