आयुष शुक्ला हत्याकांड में पुलिस की लीपा पोती पर उठा सवाल अधिवक्ताओ ने भी यही खुलासा न करने पर पुलिस के खिलाफ खोला था मोर्चा
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
कादीपुर/सुल्तानपुर:- कादीपुर रानीपुर कायस्य निवासी आयुष शुक्ला हत्याकांड का पुलिस द्वारा सही खुलासा न करने पर अधिवक्ताओं ने भी खोला था मोर्चा, और पुलिस पर भी लगाए थे गंभीर आरोप, की पुलिस ने प्रकरण का खुलासा सही ढंग से नहीं किया जबकि कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस ने ही घटनास्थल पर बताया था कि यह घटना एक लोगों की बस की बात नहीं है इस घटना में तीन से चार लोगों कि संलिप्तता पाई जा सकती है लेकिन घटना का खुलासा सिर्फ एक ही व्यक्ति पर ही दिखाकर कर खुलासा कर दिया गया पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब हम लोगों ने घटना का सही खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ. विपिन कुमार मिश्रा से की तो उन्होंने कहा यह पुलिस का प्रकरण है पुलिस अपने स्तर से खुलासा करेगी ज्यादा नेतागिरी करोगे तो लट्ठ मारकर अंदर कर दूंगा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय उल्टा उसको धमकियां दी जा रही है सही तरीके से खुलासा न होने पर तरह-तरह के संगठन के लोग सामने आ रहे हैं और पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सान्त्वना भी दे रहे कि हम लोग आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े है। जब तक पुलिस घटना का सही खुलासा नही करेगी अगर पुलिस इस प्रकरण का सही खुलासा नहीं करेगी तो हम लोग जन आंदोलन करने पर बाध्य होंगे यह आंदोलन यही तक नहीं रुकेगा हम लोग विधानसभा का घेराव भी करेंगे और इस घटना की खुलासा के लिए CBI जाँच की माँग करेंगे। योगी सरकार में सिर्फ ब्राह्मणों की ही चुन-चुन कर हत्या की जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस खुलासे को किस नजरिए से देखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाती है।