आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का हुआ आयोजन


आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का हुआ आयोजन

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

सुलतानपुर:- नेहरू युवा केंद्र सुलतानपुर (उ0प्र0) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन आज दिनांक 25 सितम्बर, 2021 को केन्द्रीय विद्यालय, अमहट सुलतानपुर से हसनपुर राजा का कोट तक 200 से अधिक ऊर्जावान युवाओं द्वारा 8 किमी0 की दौड़ पूरा कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  माननीय विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा सभी उपस्थित लोगों को फिटनेस की शपथ दिलाई गयी। शपथ के बाद राष्ट्रगान गाया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन केन्द्रीय विद्यालय सुलतानपुर से शुरू होकर हसनपुर क्रासिंग तक गई और वहां से वापस केन्द्रीय विद्यालय सुलतानपुर आकर समाप्त हुई। रन की अगुवाई सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज सिरवारा मार्ग सुलतानपुर के घोष द्वारा की गई एवं रन में कुल 200 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र, एन0एस0एस0, स्काउट, के स्वयंसेवक एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के निम्न राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों अर्जुन कुमार मौर्य, पारसनाथ, शिवम सिंह, दुर्गेश सिंह, सना परवीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। तत्पश्चात माननीय विधायकगण द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया गया। माननीय विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह ने युवाओं का आवाह्न किया और उनको इस आजादी के अमृत महोत्सव की भूमिका और युवाओं को उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया तथा राष्ट्र की प्रगति में युवाओं को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। माननीय विधायक इसौली अबरार अहमद ने युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक रहने की बात कही। जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा (जिला विकास अधिकारी) ने युवाओं को आजादी के महत्व के बारे में बताते हुए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिये गये बलिदानों से अवगत कराया, विष्णु प्रताप सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक) ने भी युवाओं को आजादी के महत्व के बारे में बताया। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य के0पी0 यादव ने युवाओं को फिट इंडिया अभियान के बारे में जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी कमल भट्ट ने अपने सम्बोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम के आयोजन की संक्षिप्त भूमिका पर प्रकाश डाला और उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों को बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ साथ जिले के 75 गाँवों में भी किया गया है, जिसमें प्रत्येक रन में 75 युवाओं द्वारा औसत 8 किमी0 की दूरी तय की गयी है। यह कार्यक्रम देशभर में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में माननीय विधायक इसौली अबरार अहमद, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, (जिला विकास अधिकारी), विष्णु प्रताप सिंह, (जिला विद्यालय निरीक्षक), केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य के0पी0 यादव, एन0एस0एस0 के कार्यक्रमाधिकारी डा0 हीरालाल यादव, डा0 नीतू सिंह, केन्द्र के जिला एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेश मणि ओझा, जिला ओलम्पिक संघ सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से शैलेन्द्र चतुर्वेदी, दिलीप सिंह, राजेश कन्नौजिया, कोच राकेश यादव, समाजसेवी विजय तिवारी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post