थाना कादीपुर पुलिस द्वारा ग्राम रानीपुर कायस्थ के आयुष उर्फ अंशू शुक्ला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से आलाकत्ल बरामद कर भेजा जेल


थाना कादीपुर पुलिस द्वारा ग्राम रानीपुर कायस्थ के आयुष उर्फ अंशू शुक्ला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से आलाकत्ल बरामद कर भेजा जेल

✍️अज़ीम अहमद खान

कादीपुर/सुल्तानपुर:- थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी ग्राम रानीपुर कायस्थ के आयुष उर्फ अंशू शुक्ला पुत्र महेन्द्र शुक्ला, उम्र 20 वर्ष का शव मिला था। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 489/2021 धारा 302 भा0दवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कादीपुर कृष्णकान्त सरोज के पर्यवेक्षण में कादीपुर पुलिस टीम के नेतृत्व में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। इस संवेदनशील घटना के अनावरण के लिये जमीनी सूचना विकसित करने के लिये व0उ0नि0 रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में डिजिटल सूचना विकसित करने का कार्य सर्विलांस टीम को सौंपा गया। दोनों स्त्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त हुई। अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि राममूर्ति शर्मा का लड़का अनुभव शर्मा कही से आया है या फिर कही जाने के लिए सरकारी पम्प के पास शाहगंज रोड पर आगे खड़ा है यदि आप जल्दी करें तो मिल सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर व0उ0नि0 रविन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर मुखबिर ने एक सरकारी इमारत की बाउण्ड्री के बगल खडे लड़के की ओर इशारा करके चला गया । जैसे ही पुलिस जीप वहां पहुंची तो वह लड़का हम पुलिस वालो को उतरा देखकर सकपका गया और बाउण्ड्री के बगल की गली में तेज कदमो से अन्दर को जाने लगा । पुलिस ने दोनो तरफ से दौड़कर घेर कर पकड़ लिया । पकड़े गये युवक से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनुभव शर्मा पुत्र राममूर्ति शर्मा निवासी गोपालपुर नमाजगढ़ थाना कादीपुर सुलतानपुर बताया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि साहब मुझसे गलती हो गयी है। बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक हथौडा व एक पेंचकश,गिरफ्तारी टीम
1. व0उ0नि0 रविन्द्र सिंह थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 राकेश कुमार पाण्डेय थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
3. का0 धर्म प्रताप सिंह थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post