✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर
सुलतानपुर:- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में वित्तीय वर्ष-2021-22 हेतु युवा उत्सव का आयोजन मंगलवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए 15 से 29 वर्ष के युवा कलाकारों के बीच जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विधाओं जैसे- लोक नृत्य (फोक डांस), तबला वादन, भरत नाट्यन, लोकगीत (फोक साॅन्ग) एकांकी, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन), हारमोनिया, गिटार, कथ्क, बाँसुरी वादन आदि विधाओं के स्थानीय शहरी एवं ग्रामीण स्तर के कलाकारों की कला का प्रदर्शन प्रतियोगिता के दौरान किया गया। प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य (एकल) के अन्तर्गत 03 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें विकास खण्ड कूरेभार से सेजल प्रजापति द्वारा काली तांडव, कोईरीपुर चाॅदा से अभय महाराज द्वारा पारम्परिक कथ्क नृत्य, शिक्षा मौर्या द्वारा भरत नाट्यन नृत्य का प्रदर्शन किया गया। लोकगीत में कुल 11 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सौम्या, रानी, स्वाती, महिमा, सृष्टि, डिंपल, रवि प्रजापति आदि द्वारा अपनी टीम का नेतृत्य किया गया। वादन प्रतियोगिता (एकल) में कूरेभार से प्रेम कुमार द्वारा तबला, धनपतगंज से शनि कुमार द्वारा हारमोनियम, धनपतगंज से विभु पाण्डेय द्वारा तबला, बल्दीराय से कन्हैया कुमार द्वारा तबला वादन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार अन्य विधाओं में जनपद के विभिन्न स्कूलों/विद्यालयों से 15 से 29 वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। ज्ञात हो कि विभिन्न विधाओं से युवा उत्सव में निर्णायक की भूमिका में संगीत टीचर केश कुमारी राजकीय इण्टर कालेज एवं संगीत टीचर रामराजी बालिका इण्टर कालेज से नियुक्त 02 जजों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 2-2 कलाकारों का चयन कर मण्डल स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु भेजा जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में जजों द्वारा शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान स्वाती मौर्या, द्वितीय स्थान कशिश मौर्या, नाटक विधा में प्रथम स्थान केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान लम्भुआ, लोकगीत में प्रथम स्थान रामराजी बालिका इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान रवि प्रजापति कूरेभार, वादन विधा में प्रथम स्थान केन्हैया लाल, द्वितीय स्थान अंकुर कूरेभार, लोक नृत्य में प्रथम स्थान दीपांजलि रचना (दूबेपुर), द्वितीय स्थान कमला विद्या मन्दिर, शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान सृजन प्रजापति, द्वितीय स्थान अभय महाराज, हारमोनियम में प्रथम स्थान संजीव कुमार, द्वितीय स्थान शनी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन संचालक के अनुरोध पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा गजल प्रस्तुतीकरण कर किया गया। दर्शकों/श्रोताओं द्वारा तालियों से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कूरेभार प्रियंका वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धनपतगंज कु0 सोनाली गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भदैयाॅ पूजा यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दोस्तपुर स्मृति प्रजापति, सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी आर0बी0 पाण्डेय, ए0पी0 सिंह, पारम्परिक कथक् नटवरी घराना कोइरीपुर की 6वीं पीढ़ी के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार अशोक एवं त्रिपुरारी महाराज सहित आदि उपस्थित रहे।