प्रधानाध्यापिका के द्वारा भ्रामक सूचना देने पर सरस्वती बालिका इंटर कालेज कटसारी पर भी लगा प्रश्न चिन्ह
✍️अज़ीम अहमद खान
कादीपुर/सुल्तानपुर:- सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज कटसारी में अध्यापक बेचूराम को बचा कर बच्चो का भविष्य खराब करने में जुटा विद्यालय महकमा लगातार आर टी आई कार्यकर्ता हितेंद्र बहादुर सिंह को भ्रामक सूचना दे-दे कर गुमराह किया जा रहा है। जबकि उक्त सिंह की शिकायत के आधार पर लगातार उच्च अधिकारियों के द्वारा सूचना दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन फ़र्ज़ी डिग्री लेकर अध्यापक बने बेचूराम को बचाने के चक्कर मे फँसेगा विद्यालय महकमा वर्ष 1996 में इंटरमीडिएट में 193 अंक पाकर फेल होने वाला व्यक्ति बना अध्यापक प्रधान पद में पर्चा दाखिला के शपथ पत्र में भी किया गया है। फ़र्ज़ीवाड़ा सत्यता यह है। कि इनके सभी बिंदु की जांच कर दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ फर्ज़ीवाड़ा का मुकदमा दर्ज करते हुए प्रधान पद की सदस्यता निरस्त होने करने के लिए। उक्त आर टी आई कार्यकर्ता ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। अगर चुनाव आयोग के द्वारा निष्पक्ष जांच किया गया तो कादीपुर ही नही सुल्तानपुर जनपद में ये बड़ा खुलासा होगा। आने वाले भविष्य में फर्ज़ीवाड़ा करने वाले लोगो के भी सूजेंगे हाथ पांव इस खुलासे से अधिकारियों की भी होगी किरकिरी।