वैक्सीन लगवाई क्या सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन लिखे पोस्टर को फाड़कर डॉ. संजय गौतम का लगा पोस्टर


वैक्सीन लगवाई क्या सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन लिखे पोस्टर को फाड़कर डॉ. संजय गौतम का लगा पोस्टर

फटे हुए बैनर को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज फटा पोस्टर निकला डॉ. संजय गौतम

✍️अज़ीम अहमद खान

दोस्तपुर/सुल्तानपुर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद मेनका गांधी, डॉ.आर ए वर्मा, विधायक सूर्यभान सिंह, जैसे आदि दिग्गजों के फोटो लगे बैनर में मौजूदा विधायक राजेश गौतम आदि लोगो की फोटो फाड़कर डॉ संजय गौतम ने अपनी होर्डिंग लगाई इन लोगो के लिए चुनौती बना फटा पोस्टर निकला डॉक्टर डॉ. संजय गौतम की फिल्मी इस्टाइल को लेकर आसपास में चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा की होर्डिंग फाड़ने वाला कोई डॉ. पैदा हुआ है। वह भी डॉक्टर संजय गौतम डॉ संजय गौतम को लोग बाहुबली करार देते हुए भाजपा सरकार को चुनौती देने वाला मान रहे हैं। अब देखना यह है। कि क्या योगी सरकार को चुनौती देने वाला विजयी होता है। या फिर डॉ संजय गौतम के आगे योगी सरकार नतमस्तक होती है। विधायक राजेश गौतम के लिए भी चुनौती का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post