✍️शम्भू पाण्डेय दोस्तपुर
दोस्तपुर/सुल्तानपुर:- बीती रात बेवाना थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला रीमा काल्पनिक के साथ दो लोगो द्वारा गैंगरेप कर कुटिया गांव थाना बेवाना के पास बाग मे ले जाकर सिक्स लेन के पास फेक दिया दोस्तपुर थाना क्षेत्र के महगिया गांव में सिक्स लाइन के पास छोड़ कर फरार हो गए जिस की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया और महिला को डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया मौके पर बाकी बचे अभियुक्तों की तलाश जारी है। संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है।