निकाय चुनाव को लेकर दोस्तपुर क्षेत्र में सरगर्मियां हुई तेज


निकाय चुनाव को लेकर दोस्तपुर क्षेत्र में सरगर्मियां हुई तेज

✍️शम्भू पाण्डेय दोस्तपुर

दोस्तपुर/सुलतानपुर:-निकाय चुनाव को लेकर दोस्तपुर क्षेत्र में सरगर्मियां हुई तेज अभी तो चुनाव करीब एक साल बाद होगा लेकिन अभी से ही कई सुरमा मैदान में ताल ठोक रहे हैं। अधिकतर देखा जाए तो सभी प्रत्याशी जो कभी समाज में नजर भी नहीं आते थे। आज अपने आप को सबसे बड़ा समाजसेवी जन सेवक बताते हैं। वही मुस्लिम पक्ष में भी चुनाव को लेकर सर गर्मी बढ़ गई है। वही मुस्लिम पक्ष से एक दबंग का नाम तेजी से उभर रहा है। और अपने वर्गों को अपने साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहा है। तो वहीं कुछ बीजेपी नेता भी बीजेपी से टिकट लेकर लड़ने के लिए जोर शोर से आजमाइश कर रहे हैं। बीजेपी से भी दो लोग लगे हुए हैं। सामान्य सीट होने पर विगत 15 वर्षों तक चेयरमैन रहने वाले भी मैदान में उतरने का प्रयास कर रहे हैं। विगत 15 वर्षों से वार्ड मेंबर रहे और मौजूदा भी हैं। वह भी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में जोर शोर से लगे हुए हैं। लेकिन भाई यह जनता है समय आने पर चुनाव में फैसला सुनाएगी और किसके सर ताज लगेगा ये देखने वाली बात होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post