✍️प्रमोद कुमार यादव
जयसिंहपुर/सुलतानपुर:- जयसिंहपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत साटा रामापुर के प्रधान प्रतिनिधि संजय ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए मीटिंग के लिए पंचायत भवन की चाभी देने से इनकार किय। महिलाओ द्वारा बार बार निवेदन करने पर भी प्रधान प्रतिनिधि संजय ने महिलाओ को चाभी नही दिया। बल्कि महिलाओ को धमकी देते हुए बोले की जिसको बुलाना है , बुला लो किसी भी अधिकारी से शिकायत कर दो मैं चाभी नही दूंगा। इससे नाराज महिलाओ ने पंचायत भवन का घेराव करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की और कार्यवाही किये जाने की मांग की।