डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत कुड़वार ,विकास खण्ड कुड़वार में निर्माणधीन हाॅट बाजार व ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
✍️अज़ीम अहमद खान
सुलतानपुर:- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को ग्राम पंचायत कुड़वार, विकास खण्ड कुड़वार में निर्माणाधीन बाजार हाॅट व ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कुड़वार में बन रहे हाॅट बाजार की मौके पर माप करायी गयी, जिसकी लम्बाई 54 मीटर, चैड़ाई 6 मीटर पायी गयी, जिसे 02 टीन शेड से कवर किया जाना है, जिसकी अनुमानित लागत 8.56 लाख रू0 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करा लिया जाय, जिससे व्यापारियों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड (जगदेव के घर से वसीम के खेत तक) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लम्बाई 225 मीटर, चैड़ाई 03 मीटर पायी गयी, जिसमें चकरोड पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था, जिसकी अनुमानित लागत 60,859 रू0 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार अंजली सरोज सहित अन्य उपस्थित रहे।