एस टी एफ व दोस्तपुर की संयुक्त टीम ने मिलकर किया गिरफ्तार
✍️शंभू पाण्डेय उर्फ (दादा) दोस्तपुर
दोस्तपुर/सुल्तानपुर:- दोस्तपुर लूट और डकैती जैसे संगीन धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कटघर पट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया उसके पास से बरामद एक आदत बजाज प्लैटिना बाइक 3520 रुपये नगद गिरफ्तारी का स्थान ग्राम छींटे पट्टी थाना दोस्तपुर
1- मुकदमा अपराध संख्या 133/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना दोस्तपुर 2-मुकदमा अपराध संख्या 355/21 धारा 395, 412 भादवी,
3-मुकदमा अपराध संख्या 144/21 धारा 396, 412 भादवी थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर 4-मुकदमा अपराध संख्या 145/21 का धारा 395, 412 में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
1.प्रभारी निरीक्षक प्रमोद वर्मा एस टी यफ
2-सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह
3-प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर सतेंद्र कुमार सिंह व संयुक्त टीम