आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन 18 अगस्त को।


आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन 18 अगस्त को।

✍️अज़ीम अहमद खान

सुलतानपुर:- राजकीय औद्योगिक संस्थान पयागीपुर, सुलतानपुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि पडगेट इलेक्ट्राॅनिक प्राइवेट लिमिटेड ए-23 सेक्टर 60 नोएडा, गौतमबुद्ध नगर(उ0प्र0)  द्वारा 18 अगस्त, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर, सुलतानपुर (उ0प्र0) में हाईस्कूल, आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु- 18 से 28 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियों हेतु एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण-रूपया 10572/- प्रतिमाह,आई0टी0आई0उत्तीर्ण-11284/- प्रतिमाह,डिप्लोमा उत्तीर्ण-12309/- प्रतिमाह(इसमें अटेन्डेन्स एवार्ड-1000/- एवं पंचिंग एलाउन्स-550/- सम्मिलित है) दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एक्सेल प्लेसमेन्ट औरंगाबाद, महाराष्ट्र द्वारा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु अप्रेन्टिस प्रशिक्षण के लिये(रूपया 9000/- से 11000/- प्रतिमाह) एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का भी आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। उन्होंने समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post